जीवाजी विश्वविद्यालय में युवा उत्सव के लिए बने समन्वयक

ग्वालियर। 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव का आगाज होने जा रहा है। इस उत्सव की तैयारियों के लिए मंगलवार को समन्वयक बनाए गए हैं। 5 समितियों के ये समन्वयक के अलग- अलग विधाओं का समन्वयन करेंगे। इसमें युवा उत्सव प्रभारी के रूप में प्रो मीना श्रीवास्तव, संगीतज्ञ समिति संयोजक प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे, रूपांकन समिति की समन्वयक प्रो. कुमकुम माथुर, साहित्यिक समिति के लिए प्रो. अंजलि शर्मा और रंगमंच समिति समन्वयक डॉ. चंद्रप्रकाश सिकरवार को बनाया गया है।
जेयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. केशव सिंह गुर्जर ने बताया कि 18 दिसंबर से शुरू होने वाले इस पांच दिवसीयमध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव के लिए प्रशिक्षण शिविर बुधवार की सुबह 10.30 से गालव सभागार में शुरू होगा। इसमें जीवाजी यूनिवर्सिटी दल के सदस्य प्रशिक्षण में भाग लेंगे।