कई जगह आयोजित हुए कार्यक्रम, स्कूलों में ली शपथ उत्साह के साथ दौड़े विजय दिवस पर धावक      

ग्वालियर। सर्द हवा और घने कोहरे के बीच विजय दिवस का उत्सव मनाने के लिए युवा फूलबाग मैदान में सुबह 7 बजे से एकत्रित होना शुरू हो गए थे। युवाओं का उत्साह देखकर अतिथि भी पीछे नहीं रहे। सोमवार को विजय दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इसी के चलते सुबह फूलबाग मैदान से बाल भवन तक मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों धावकों ने हिस्सा लेकर दौड़ लगाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलक्ेटर अनुराग चौधरी ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने होंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपकर पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि विजय दिवस पर इस घने कोहरे के बीच जो जोश दिखाई दे रहा है, वह इस बात का प्रतीक है कि युवा आज भी किसी से कमजोर नहीं है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे की बुराइयों से दूर रहें और अपने संस्कारों को अपनाएं, साथ ही देश व शहर के विकास में भी भागीदार बनें।
कार्यक्रम को नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन आने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। नगर निगम अपना पूरा प्रयास कर रही है लेकिन जब तक हम जागरुक नहीं होंगे, तब तक स्वच्छता में नंबर
वन नहीं आ सकते हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने शपथ दिलाई। यह मैराथन दौड़ फूलबाग से शुरू होकर वीरांगना समाधि से होते हुए बाल भवन पहुंची जहां इसका समापन किया गया।
प्रदर्शनी को सभी ने सराहा
विजय दिवस पर बाल भवन में प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में बरसों पुराने फोटो का संग्रह किया गया है। प्रदर्शनी को देखने के लिए कई शहरवासी पहुंचे और वह इसकी सराहना कर रहे थे।
बाल भवन में हुआ मुख्य आयोजन
विजय दिवस का मुख्य आयोजन बाल भवन में किया गया और इस आयोजन में मख्ुय अतिथि के रूप में खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर मौजूद थे। इस मौके पर कलक्ेटर अनुराग चौधरी, संभागायुत एमबी ओझा, एडीजे राजा बाबू सिंह, पुलिस कप्तान नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा सहित कई अधिकारी और स्कूलीछात्र-छात्राएं व शहरवासी मौजूद थे। विजय दिवस पर मुयमंत्री के संदेश का वाचन हुआ और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सरकारी भवन हुए जगमग
आज सोमवार को विजय दिवस पर सरकारी भवनों को भी झिलमिल लाइटों से सजाया गया है। शहर के सभी सरकारी भवनों में कारीगरों द्वारा लाइट लगाई गई है जो रोशन हो रहे हैं। कलेक्टर ने यह आदेश बीते रोज ही जारी किया था। स्कूलों में बच्चों को दिलाई शपथ, दिखाई आजादी की डॉयूमेंट्री फिल्म
आज सोमवार को सरकारी स्कूलों में बांग्लादेश की आजादी के बारे में पढ़ाया जा रहा है और विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि किस तरह बांग्लादेश को आजादी मिली और इसमें भारत का क्या योगदान रहा है। विजय दिवस का यह आयोजन पहली बार सरकारी स्कूलों में मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर आयोजित हो रहा है। इस मौके पर विद्यार्थियों को बताया गया कि भारत ने बंाग्लादेश की सैनिक और आर्थिक मदद कैसे की थी। आज ही के दिन 16 दिसंबर 1971 को भारत के दम पर ही बांग्लादेश आजाद हुआ था। इस दौरान युद्ध पर आधारित डॉयूमेंट्री फिल्म दिखाई और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।