ग्वालियर। मुरार अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल में आने वाले मरीजों का बेहतर उपचार करने के साथ-साथ उनके परिजनों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सोमवार को प्रात: 8 बजे अचानक मुरार अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए । उनके साथ नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने मुरार अस्पताल के बाहर ही गेट पर गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल के आस-पास भी सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। गेट के पास गंदगी को साफ कर सेल्फी प्वॉइंट के रूप में विकसित करने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए गए।
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए अस्पताल में साफ-सफाई पर नियमित ध्यान देने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भी साफ-सफाई रखने हेतु हर वार्ड के बाहर जूते-चप्पलों के लिए अलग से स्थान बनाया जाए। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ही कुछ स्लीपर चप्पलें रखे, ताकि लोग अपने जूते बाहर उतारकर अस्पताल की चप्पल पहनकर ही वार्डों में जा सकें। अस्पताल के शौचालयों को भी साफ रखने हेतु नियमित सफाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टरअनुराग चौधरी ने अस्पताल के शिशु वार्ड का भी निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती बच्चों के संबंध में अभिभावकों से भी चर्चा की। इसके साथ ही चिकित्सकों के आने तथा दवा आदि के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित पार्किंग संचालक पर अव्यवस्थाओं के लिए एक हजार रूपए का जुर्माना करने के निर्देश भी दिए।