कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर  का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा 

ग्वालियर। स्वच्छता अभियान के तहत कलेक्टर अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक  नवनीत भसीन ने नगर निगम आयुक्त  संदीप माकिन के साथ नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने हेतु किए जा रहे सफाई कार्य का रविवार को प्रात: भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान गंदगी पाए जाने पर नगर निगम के अमले को तत्काल सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को सफाई कार्य में नगर निगम अमले को सहयोग देने को भी कहा। भ्रमण के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ महिप तेजस्वी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने नगर के भ्रमण के दौरान गुढ़ी-गुढ़ा नाका क्षेत्र में सांई कॉलोनी में साफ-सफाई कार्य का अवलोकन कर कॉलोनी में स्थित मंगल भवन परिसर में फैली गंदगी को तत्काल हटाने के नगर निगम अमले को निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान आयुक्त नगर निगम को मंगल भवन की बाउण्ड्रीवॉल बनाए जाने और मंगल भवन की मरम्मत एवं पुताई कर उसे पुन: स्वरूप में लाने के निर्देश दिए। जिससे स्थानीय नागरिक मांगलिक कार्यों में उसका उपयोग कर सकें। श्री चौधरी ने कॉलोनीवासियों से साफ-सफाई पर चर्चा करते हुए सफाई कार्य में नगर निगम के अमले को भी सहयोग करने को कहा। 
कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि साफ-सफाई के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जोनल अधिकारी अनुपस्थित रहने पर आयुक्त नगर निगम ने कहा कि निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने नगर के भ्रमण के दौरान सडक़ों के किनारे संग्रहित रेत, गिट्टी एवं भवन सामग्री को तत्काल हटाने के भवन स्वामियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामग्री न हटाने पर निगम का अमला जब्ती की कार्रवाई करे। उन्होंने सडक़ किनारे कण्डे बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कण्डे बनाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर अनुराग चौधरी ने अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम के अमले को निर्देश दिए कि बसों के रूकने के स्थान पर एकत्रित पानी को तत्काल साफ कराया जाए, जिससे यात्रियों को बसों तक पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने इस दौरान बस स्टेण्ड पर बने दो आश्रय स्थल को महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इनमें साफ-सफाई के साथ-साथ महिला आश्रय स्थल में महिला अटेण्डेंट की व्यवस्था करें। साथ ही इन आश्रय स्थलों में महिला एवं पुरूषों के अलग-अलग बोर्ड भी लगाए जाऐं। इन आश्रय स्थलों में ठहरने वाले यात्रियों की भी पूर्ण जानकारी रखी जाए। कलेक्टर ने बस अड्डे पर दुपहिया वाहनों के रखने हेतु  बनाए गए वाहन स्टेण्ड पर कार्यरत कर्मचारियों को यूनीफार्म पहनकर कार्य करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साँई नगर की गली में नागरिकों द्वारा पानी न पहुँचने की शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अमले को गली में आसानी से पानी पहुँच सके, इसके लिए बूस्टर एवं राइजर लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान कॉलोनीवासियों से वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर एवु पुलिस अधीक्षक ने निम्बाजी की खो में चल रहे सफाई कार्य का अवलोकन कर मैदान में मिट्टी डालने के निर्देश दिए।