Contact Information

कन्याकुमारी, मुंबई, केरल जाने वाली ट्रेनें 5 जनवरी तक फुल

ग्वालियर। नए साल का जश्न गोवा में मनाने का विचार बना रहे लोगों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल पा रही है। 20 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रमुख पर्यटन व तीर्थ स्थलों को जाने वाली ट्रेनों में अब जगह नहीं है। बता दें कि नए साल पर बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ गोवा, मुंबई, केरल, कन्याकुमारी, शिरडी, तिरुपति, वैष्णो देवी, मनाली, शिमला समेत कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर घूमने जा रहे हैं।
यही कारण है कि पांच जनवरी तक प्रमुख ट्रेनों की सीटें फुल हैं। गोवा, मनमाड़, मुंबई की तरफ जाने वाली गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, लखनऊ लोकमान्य तिलक एसप्रेस, लखनऊ मुंबई एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस और जम्मू की तरफ जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, जमूतवी- जबलपुर एक्सप्रेस में कन्फर्म सीट उपलध नहीं है। इन ट्रेनोंके एसी कोचों में पांच जनवरी तक जगह नहीं है।
जानकारी अनुसार स्लीपर में दस जनवरी के बाद के लिए कंफर्म टिकट मिल सकता है। शिमला, कुल्लू-मनाली के लिए अंबाला, चंडीगढ़  तक जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का भी यही हाल है। जो लोग तिरुपति, चेन्नई, रामेश्वरम जाना चाहते हैं, उन्हें पांच जनवरी के बाद स्वर्ण जयंती, तिरुपति एक्सप्रेस, जी टी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बर्थ मिल सकती है।