खुले में पेशाब करने वालों से वसूला जुर्माना

ग्वालियर। शहर में साफ सफाई रखने एवं खुले में पेशाब, लघुशंका एवं अन्य गंदगी फैलाने वालों को हतोत्सहित करने के उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत रविवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर लोगों को खुले में पेशाव एवं लघु शंका करते हुए पाया जिस पर तुरंत जुर्माना लगाकर वसूल किया।
   स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा नगर निगम ग्वालियर द्वारा 5 स्टार रेटिंग के लिए दावा किया है जिसके तहत शहर में खुले में पेशाब एवं लघुशंका नहीं होना चाहिए। रविवार को वार्ड मॉनीटर 12 एवं 10 ने अभियान चलाकर खुले में पेशाब करने वालों रोमेश पर 100 रूपये, पवन पर 100, अरविंद पर 100 तथ खुले में शौंच करने वाले मुकेश पारिख पर 100 रूपये एवं पॉलीथिन, प्लास्टिक को सडक़ पर फेकने पर सुनील गोयल पर 250 रूपये, राकेश गोयल पर 100 रूपये एवं देवेन्द्र तोमर द्वारा कलारी के बाहर पानी के पाउच कलारी के बाहर फैकने पर 500 रूपये के  जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 1250 रुपए जुर्माना वसूल किया। 
 इसके साथ ही वार्ड 44 में खुले में पेशाव करने पर राजा पर 100 रूपये, बबलू पर 100 रूपये, आकाश पर 100 रूपये, प्रभात पर 100 रूपये एवं जयपाल पर 100 रूपये का जुर्माना खुले में पेशाव करने पर वसूला गया। इसके साथ ही शहर में अन्य जगहों पर भी गंदगी फैलाने वालों, खुले में पेशाव एवं शौंच करने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।