Contact Information

लाखन सिंह को पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर। पत्रकार कालोनी का लीजरेंट माफ कराने की मांग को लेकर रविवार को प्रेस क्लब पर पत्रकार एकत्रित हुए और प्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव से मुलाकात करने उनके निवास पर पहुंचे। मंत्री लाखन सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा गया कि पत्रकार कालोनी का लीजरेंट माफ किया जाए। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वह इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे। ज्ञापन देने वालों में राजेश शर्मा, प्रदीप तोमर, राजेन्द्र तलेगांवकर, जोगेन्द्र सेन, अशोक पाल, मुकेश बाथम, दिनेश राव आदि शामिल थे।