लाल टिपारा गौशाला में 3256 गौवंश का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा संचालित गौशालाओं में गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के पशु चिकित्सकों द्वारा गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक वैक्सीनेशन दिए। लाल टिपारा स्थित गौशाला में 3256 गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
  नगर निगम ग्वालियर के पशु चिकित्सक एवं चिडियाघर प्रभारी डा उपेन्द्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर अनुराग चैधरी एवं निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर द्वारा लाला टिपारा एवं मार्क हॉस्पिटल परिसर में स्थापित गौशाला में निवासरत सभी गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर कराया जा रहा है। जिसमें ग्वालियर जिले के सभी पशु चिकित्सालयों में पदस्थ पशु चिकित्सकों द्वारा गौशाला में गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें लालटिपारा गौशाला में 3256 गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 66 बीमार गायों का उपचार भी किया एवं 209 गायों को टैग लगाए गए तथा 1620 गौवंश को एचएस एवं बीक्यू का टीकाकरण किया गया एवं छोटे बछडा बछडी में 178 कृमिनाशक दवा पिलाई गई। जिससे सर्दी के मौसम में गौवंश को बीमारियां न हों और गायें स्वस्थ्य रहें। 
गौवंश के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयोजित शिविर में डा के एस बघेल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. उपेन्द्र यादव, डा अविनाश शर्मा, डा एम एस शर्मा आंतरी, डा राम गोविंद शर्मा शुक्लहारी, डा अनुज शर्मा छीमक, डा उमेश दांतरे पिछोर, बिलौआ, डा एल आर शर्मा कामधेनु नगर, डा जी एस दुबे, डा अजय चंदनावत, डॉ. कपिल सिंह सेंगर, डॉ. प्रणव वशिष्ठ, डॉ. गगन कुमार शाक्य, डॉ. रेखा सर्जन सहित अन्य पशु चिकित्सक उपस्थित रहे।