ग्वालियर। कम्प्यूटर सीखने निकला छात्र लापता हो गया। छात्र के लापता होने का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और छात्र की तलाश शुरू की। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के जनकगंज इलाके की है। पुलिस छात्र को तलाश रही थी कि तभी पता चला कि छात्र इटारसी पहुंच गया है। इसका पता चलते ही पुलिस इटारसी पहुंची और छात्र को वापस लाकर परिजनों को सौंपा है। रमटापुर निवासी रामबाबू प्रजापति प्रायवेट जॉब करते हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा भगवती कक्षा 6 का छात्रा है और इंदरगंज थाना क्षेत्र के जयेन्द्रगंज में कम्प्यूटर क्लास जाता है। दो दिन पहले वह घर से कम्प्यूटर सीखने के लिये निकला था, उसके बाद वापस नहीं आया। छात्र के वापस ना आने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की। पुलिस छात्र की तलाश कर रही थी कि तभी पता चला कि छात्र इटारसी पहुंच गया है। इसका पता चलते ही पुलिस व परिजन इटारसी पहुंचे और छात्र को परिजनों की सुपुदर्गी में दिया।
परिजनों तथा पुलिस को छात्र ने बताया कि उसे इटारसी देखने की इच्छा थी और घर वालें उसे जाने नहीं देते, इसलिए वह इटारसी चला गया था और मोबाइल की बैटरी लो होने पर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था