लायनेस क्लब का तीन दिवसीय समागम ३१ जनवरी से ग्वालियर में 

ग्वालियर। लायनेस की अखिल भारतीय १६ वीं तीन दिवसीय कान्फ्रेंस-२०२० का आयोजन ग्वालियर के एलएनआईपीई में किया जायेगा। यह आयोजन ३१ जनवरी २०२० की रात से शुरू होगा और दो फरवरी २०२० तक चलेगा। 
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए १६ वीं ऑल इंडिया लायनेस कान्फ्रेंस-२०२० की चेयरपर्सन लायनेस मेजर डॉ. आशा माथुर, अध्यक्ष  लायनेस स्वर्णलता टी, सचिव अरूणा गंगाजलीवाले ने बताया कि लायनेस समागम लायंस की महिला विंग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसका थीम फ्रेंडशिप, यूनिटी एवं सर्विस है। उन्होने बताया कि लायनेस क्लब की महिलाएं आपस में पैसे एकत्र कर जन सेवा के अभियान को करती हैं। वहीं महिलाएं किसी भी त्यौहार को गरीब मलिन बस्ती में जाकर लोगों के साथ मनाती हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लायनेस क्लब का इतना बडा कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है। इसमें लगभग सात सौ चुनिंदा महिलाएं भाग लेंगी। कार्यक्रम एलएनआईपीई के सभागार में होगा। उन्होने बताया कि इस समागम के लिए ३१ जनवरी २०२० की रात्रि में महिला प्रतिनिधियों का आना शुरू हो जायेगा। एक फरवरी २०२० को पंजीयन तथा पूर्व प्रांताध्यक्षों की बैठक के बाद शाम को साढे चार बजे से डेक्लेमेशन प्रतिस्पर्धा प्रारंभ की जायेगी। जिसमें प्रांत से केवल एक ही प्रतिभागी लायनेस स िमलित की जायेगी। इस स्पर्धा का विषय महिला द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य वर्तमान पीढी के लिए प्रेरणा एवं आगामी पीढी के लिये नींव का काम करेंगे । इसके उपरांत लोकनृत्य प्रतिस्पर्धा प्रारंभ की जायेगी।