लोक अदालत में जमा हुआ संपत्ति कर, जल कर एवं अन्य राजस्व कर

ग्वालियर।  सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित लोक अदालत में सम्पत्तिकर एवं जलकर उपभोक्ताओं ने बडी संख्या में उपस्थित होकर अपना सम्पत्तिकर एवं जलकर भरा तथा अधिभार में छूट का लाभ उठाया। नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्ति कर एवं जलकर में लगभग 1923 प्रकरणों का निराकरण करते हुए 85 लाख 98 हजार रुपए से अधिक का संपत्ति कर एवं जल कर वसूल किया।
 उपायुक्त सम्पत्तिकर ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायालय के मार्गर्शन में आयोजित लोक अदालत में लगभग 382 सम्पत्तिकर उपभोक्ताओं द्वारा 45 लाख 88 हजार रुपए जमा कराए गए। वहीं जलकर उपभोक्ताओं में 1460 उपभोक्ताओं द्वारा 35 लाख 74 हजार रुपए जलकर के रुप में जमा कराए गए तथा निगम की सम्पत्तियों से राजस्व कर के रूप में 81 उपभोक्ताओं से 4 लाख 36 हजार रूपये के रूप में जमा हुए।