ग्वालियर। पति के साथ मॉल में खरीदारी करने आई महिला प्रोफेसर की कार से चोरों ने कांच तोडक़र लैपटॉप, नगदी पांच हजार और कपड़ों के बैग के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज पार कर दिए। वारदात पड़ाव थाना क्षेत्र के डीबी मॉल के पास की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
इंफाल निवासी चिंगाखम बवीता देवी पत्नी लाइसरम वीरेन नर्सिंग कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई इटावा में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। उनके पति लाइसरम वीरेन सैफई इटावा में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। उनके पति लाइसरम वीरेन सैफई शासकीय हायर सैकेण्ट्री स्कूल मे प्राचार्य है। दो दिन पहले रामकृष्ण मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये कार क्रमांक यूपी 75 एसी 8005 से आई थी। उन्हें बच्चे के लिये कुछ सामान खरीदना था और पति के साथ खरीदारी करने के लिये डीबी मॉल आई थी। कार को सडक़ किनारे खड़ी कर गार्ड से बोलने के बाद वे मॉल में खरीदारी करने चली गई। करीब पंद्रह मिनट बाद जब से वापस आई तो कार का कांच टूटा हुआ था और अंदर रखा हुआ लैपटॉप, नगदी पांच हजार रुपये के साथ ही कपड़ो का बैग और दस्तावेज गायब थे। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़ता ने बताया कि चोरी गए सभी दस्तावेज काफी महत्वपूर्ण थे, क्योंकि दस्तावेजों के प्रुफ लैपटॉप में ही थी जो कि चोर साथ ले गए।