ग्वालियर। लायंस क्लब शाइन एवं क्वीन ने सोमवार सुबह महाराजपुरा, रामपुरा, तिघरा रोड, गोल पहाडिय़ा, लश्कर पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुराधा शर्मा, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इशिता दुआ, सर्जन डॉक्टर मोहन शर्मा, डेंटल विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य जांच कर उचित मार्गदर्शन लिख कर दिया जिसे शाइन क्लब अध्यक्ष रानी अग्रवाल सचिव पिंकी बंसल कोषाध्यक्ष ऐश्वर्या किरमानी, क्वीन क्लब की अध्यक्ष गीता जादौन, सचिव सतविंदर सेठी, कोषाध्यक्ष प्रीति पाल ने मरीजों को दवाइयां उपलब्ध करायी। लायंस क्लब अमृत, रोनक, तेजस्व, जगत, जागृति, जनक, एवं जश्न के संयुक्त प्रयासों से प्रात: 10 बजे से ए बी रोड बानमोर पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर कर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दुष्यंत देव, न्यूरोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप शर्मा, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय पाराशर ने ब्लड प्रेशर- ब्लड शुगर- ईसीजी निशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया इस अवसर पर उपरोक्त 7 क्लबों से उपस्थित सदस्यों ने निस्वार्थ भाव से ग्रामीणों की सेवा कर उन्हें राहत प्रदान कर आश्वस्त किया
लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा
प्रात: 10 बजे से सामुदायिक भवन, अवाडपुरा मलिन बस्ती टीम के साथ पहुंचकर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राम रावत, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ घनश्याम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आर एस भदोरिया मलिन बस्ती के महिला बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें उचित मार्गदर्शन के साथ दवाइयां वितरण की। लायंस क्लब आस्था द्वारा निरोग क्लीनिक में मल्टी स्पेशलिटी जांच शिविर आयोजित किया गया जहाँ सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक डॉक्टर की टीम द्वारा नि:शुल्क जांच की गई, सलाह दी गई एवं दवाई वितरित की गई। जिसमें 326 रजिस्ट्रेशन हुए औऱ 340 लोगों ने इस कैम्प का लाभ उठाया। जहाँ डॉक्टर कल्पना गोयल, डॉक्टर मनीष बंसल का मुख्य अतिथि सतीश सिंह सिकरवार और विशिष्ट अतिथि जोन चेयरपर्सन नलिनी सारस्वत जी द्वारा सम्मान किया गया।