नागरिक परिषद आज करेगी विजय दिवस का आयोजन

ग्वालियर। भारत द्वारा बांग्लादेश को 16 दिसंबर 1971 को मुक्त कराने पर मनाये जाने वाला विजय दिवस नागरिक परिषद ग्वालियर 15 दिसंबर रविवार को आईआईटीटीएम के सभागार में आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सेवा निवृत्त मेजर जनरल एसपी सिन्हा तथा अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय विधि सलाहकार जम्मू काश्मीर होंगे। 
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए नागरिक परिषद ग्वालियर के आशीष अग्रवाल, डॉ. वीके डबास ने बताया कि 1971 में ढाका विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बल के अदम्य साहस वीरता का प्रतीक था। नागरिक परिषद 1972 से 16 दिसंबर को निरंतर विजय दिवस के रूप में आयोजन करता रहा है। इस वर्ष आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में जहां सेना और सीमा सुरक्षा बल के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जायेगा वहीं सीआरपीएफ के पुलवामा में हुए शहीदों के परिजनों के लिए चार लाख 25 हजार रूपये का चैक निदेशक सीआरपीएफ को दिया जायेगा। साथ ही कीर्ति चक्र विजेता जेएस तंवर को भी सम्मानित किया जायेगा। इसी कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार भदौरिया के माता पिता को भी सम्मानित किया जायेगा। विजय दिवस 1971 में अमेरिका और चीन के समर्थन के बाद भी 14 दिनों चले पाकिस्तान से युद्ध में 93 हजार सैनिकों के आत्मसमर्पण को लेकर मनाया जाता है। इस विजय को आम जन तक ले जाने का अभियान का नाम विजय दिवस है। नागरिक परिषद ग्वालियर ने शहर के सुधी जनों से विजय दिवस के कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है।