ग्वालियर। अपना नोटिस वापस ले लेना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे, यह धमकी आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर दी है। घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के गली नंबर पांच नाका चंद्रबदनी की है। धमकी मिलते ही आरटीआई कार्यकर्ता थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी गली नंबर पांच निवासी आशीष चतुर्वेदी पुत्र ओपी चतुर्वेदी आरटीआई कार्यकर्ता है। उसके मोबाइल पर 76948445870 से कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही कॉल करने वाले ने उनसे गाली गलौज करते हुए दिए गए नोटिस को वापस लेने के लिए कहा। जब आरटीआई कार्यकर्ता ने नोटिस वापस लेने से इनकार किया तो कॉल करने वाले ने उसे जान से मारने की धमकी दी। धमकी मिलते ही आरटीआई कर्ता थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
उधारी के रुपए मांगे तो व्यापारी को दी धमकी
खूबी की बजरिया निवासी सुरेश पुत्र जगदीश प्रसाद पेशे से व्यापारी है और प्रॉपर्टी डीलर राकेश बैस से उनकी मित्रता एक साल पहले व्यापार के लिए की जरुरत थी। दस दिन के लिये प्रॉपर्टी डीलर राकेश ने व्यापारी सुरेश से 24 लाख 67 हजार रुपए लिए थे। दस दिन बीतने के बाद अपने पैसे वापस मांगे तो आज कल की कह कर टरकाते रहे, कई माह बीतने के बाद जब उन्होंने कड़ाई से मांगे तो राकेश ने उन्हें मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दे दी।