पंजाबी सेवा समिति का रक्तदान शिविर आज

ग्वालियर। पंजाबी सेवा समिति ग्वालियर द्वारा तृतीय रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर जिसमें समिति के अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा ने बताया की 15 दिसंबर रविवार को हरिहर मंदिर आदर्श कॉलोनी शिंदे की छावनी पर प्रात: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा जिसमें पंजाबी सेवा समिति के सभी सदस्य एवं पंजाबी समाज के गणमान्य बंधु रक्तदान महादान सहयोग करेंगे सेवा समिति द्वारा पिछले 2 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा इस वर्ष भी अधिक से अधिक संख्या में युवा वर्ग एवं समिति व समाजसेवियो का रक्तदान महादान में सहयोग रहेगा जिसमें सत्यपाल बत्रा, तिलकराज बेरी, अजय बत्रा, मनोज जुनेजा, अनिल सुनेजा, रवि अनेजा, गौरव खुराना, परवीन घई, प्रवीण नागपाल, गजेंद्र अरोरा एवं मीडिया प्रभारी राजू पंडित सहित समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।