फसल में पानी पहले देने के विवाद में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली

ग्वालियर। फसल में पानी पहले देने के विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। मारपीट बढ़ी तो चाचा ने लायसेंसी रायफल से भतीजों पर फायर ठोक दिया। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर मामला दर्ज कर लिया है। 
सीएसपी हेमंत तिवारी ने बताया गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू निवासी बुद्धाराम पुत्र भगवान सिंह कुशवाह किसान है और उनके घर के बगल में ही उनके भाई गोपाल कुशवाह रहते हैं। बीते रोज बुद्धाराम और गोपाल के बेटे के बीच खेत में पहले पानी देने पर विवाद हो गया और गोपाल व मुन्ना ने उनके बेटे की मारपीट कर दी। विवाद होते देखकर अन्य परिजन भी विवाद में आ गए और तभी गोपाल अपनी लायसेंसी रायफल ले आया और फायरिंग कर दी। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं घायल दोनों पक्षों को उपचार के लिए भर्ती करा दिया है।