ग्वालियर। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व आगरा एण्ड के पास बिना प्लेटफार्म टिकट के आवारागर्दी करते पांच युवकों को स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के जवानों ने रेलवे एट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। वहीं ट्रेनों में अवैध रुप से खानपान की सामग्री की बिक्री कर रहे आधा दर्जन अवैध वेंडरों को रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर खानपान की सामग्री का मौके पर विनिष्टीकरण कराया।
रेलवे सुरक्षा बल इन दिनों अवैध वेंडरों व स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिना प्लेटफार्म टिकिट लिए आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवानों के साथ गश्त कर रहे एसआई रणवीर सिंह ने प्लेटफार्म नंबर एक से तीन व आगरा एण्ड की ओर रात के अंधेरे में खड़े दो युवकों की घेराबंदी कर उनसे यहां आने का कारण पूछने के साथ प्लेटफ ार्म टिकट मांगा तो ये दोनों युवक बिना प्लेटफार्म के मिलने पर आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया। अभियान के तहत ग्वालियर आने व जाने वाली रनिंग ट्रेनों में अवैध रुप से यात्रियों को खानपान की सामग्री बेचने वाले पांच वेंडरों को भी रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।
वहीं श्रीधाम एसप्रेस से भोपाल से ग्वालियर आ रहे यात्री को चेन पुलिंग करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। यात्री ने ट्रेन के ग्वालियर से गुजरने के बाद आगरा एण्ड ताज साइडिंग एण्ड की ओर रोक कर जैसे ही यात्री कोच से उतरा वैसे ही गश्त कर रहे जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।