पुलिस ने शराब तस्कर दबोचे

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन व नगर पुलिस अधीक्षक रवि भदौरिया के निर्देशन में हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वाला दबोचा । तिकोनिया पार्क न्यू कॉलोनी नंबर 2 बिरला नगर के पास से मुखबिर की सूचना पर शराब बेच रहे आरोपी दीपक कुशवाह उम्र 25 वर्ष निवासी प्रगति नगर रेशम मिल ग्वालियर को 21 क्वाटर देसी शराब मशाला सहित दबोचा । शराब की कीमत करीब 1680 रुपये है। आबकारी एक्ट में कार्यवाही की। 
आरोपी ने बताया कि वह बेलदारी करता है व आज ही एक पेटी देशी शराब मशाला के क्वाटर की बेचने लाया था । वहीं एक अन्य अन्य घटनाक्रम में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी वारन्टी भूरा उर्फ  मनीष पुत्र रामस्वरूप राठौर उम्र 21वर्ष निवासी शिव नगर गदाईपुरा ग्वालियर को 1 वर्ष पुराने 34 आबकारी एक्ट के प्रकरण में संजय नगर से गिरफ्तार किया। भूरा उर्फ  मनीष को 9 नंबर पुलिया बिरला नगर ग्वालियर से 24 हाफ  मेकडबल्स व्हिस्की सहित शराब बेचते हजीरा पुलिस ने गिरतार किया था। भूरा उर्फ  मनीष पर अवैध शराब बेचने के कई प्रकरण थाना हजीरा में दर्ज हैं। एस आई अवधेश सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक जनक सिंह, विद्या चरण की वारंटी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका रही।