पुलिस ने वारंटी को दबोचा

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व पंकज पांडे और नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा रवि भदौरिया के निर्देशन व पुलिस थाना हजीरा थाना प्रभारी टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व में पुलिस थाना हजीरा की टीम ने मारपीट के प्रकरण के एक वारंटी को दबोचा। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी वारन्टी रामवीर राठौर पुत्र मांगी लाल उम्र 40 वर्ष निवासी शिव धर्म शाला के पास गदाईपुरा ग्वालियर को 1 वर्ष पुराने मारपीट के प्रकरण में उसके घर से गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 28 अप्रैल 2018 को गदाईपुरा में फरियादी अर्जुन राठौर निवासी गदाईपुरा को वारन्टी रामवीर ने अपनी पत्नी किरन के साथ अश्लील गालियां देकर मारपीट की और चोंटे पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी थी। वारन्टी ने थाना से जमानत कराने के बाद कोर्ट से जमानत नहीं कराई थी। एस आई गौरव नगावत, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक जनक सिंह, लेखराज, शिव सिंह, कुलदीप तोमर, जितेंद्र जादौन की वारंटी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका रही।