ग्वालियर। गाली गलौज करने की शिकायत पुलिस से की तो नाराज युवक ने अपना पालतू कुत्ता उन पर छोड़ दिया। कुत्ते ने बुटीक संचालिका को काट लिया। जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पीडि़ता की मारपीट कर दी। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू की है। वारदात की शिकार पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
गिरवाई थाना क्षेत्र सिकंदर कंपू निवासी वीना ठाकुर पत्नी गिर्राज ठाकुर बुटीक संचालिका है। वह अपनी मां निर्मला और बेटे के साथ शीतला दर्शन कर लौट रही थी। अभी वह घर से कुछ ही दूरी पर थी कि पास ही रहने वाला लालू कुशवाह उससे अपशब्द कहने लगा। इस पर वीना ने पुलिस को कॉल लगा कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस को लेकर पीडि़ता आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी ने अपना पालतू कुत्ता उन पर छोड़ दिया, जिसने उसके पैर में काट लिया और आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने पीडि़ता को बचाकर आरोपी को हिरासत में लिया और पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।