ग्वालियर। रॉयल स्टार यूजिकल क्लब ने फिल्मी गीतों का प्रोग्राम आयोजित किया, जिसमे सिटी के व्यापारी और नौकरी पैसा लोगों ने शौकिया तौर पे गाने प्रस्तुत किये। जिसमें ईमल भालेराव ने झुकी झुकी सी नजर गया, तारा चंद्र अग्रवाल ने मन हो तुम बेहद हंसी गीत प्रस्तुत कर खूब सुर्खियां बटोरी। निर्मल गुप्ता ने चाइये थोडा प्यार वहीं रविन्द्र कुशवाह ने सूनी सूनी जिन्दगी, रानी गुप्ता ने बाली उम्र को सलाम, अशोक तलरेजा ने दीवानों से मत पूछो भरत जाजोरिया ने एन इवनिंग इन पेरिस प्रस्तुत किया एवं दीपक अग्रवाल, विष्णु राजावत, आशीष गुप्ता, ओ पी इत्यादि लोगों ने भी गीत प्रस्तुत कर समा बांधा।