ग्वालियर। शहर में साफ सफाई रखने एवं खुले में पेशाव, लघुशंका एवं अन्य गंदगी फैलाने वालों को हतोत्सहित करने के उददेश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत सोमवार को विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर सडक पर गंदगी फेंकने, कचरा फैलाने एवं लोगों को खुले में लघु शंका करते हुए पाये जाने पर जुर्माना लगाकर वसूल किया।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर में नागरिकों से साफ सफाई रखने एवं कचरा निर्धारित वाहन में ही डालने का आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद भी कई नागरिकों द्वारा साफ सडक पर कचरा फैलाया जा रहा है तथा अपने आस पास गंदगी फैलाई जा रही है। इसी के चलते आज सोमवार को वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत न्यू रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने पर्ल रेजीडेंसी के निवासियों द्वारा सडक पर कचरा फैलाया गया था, जिसके चलते सोसायटी में श्री शरद गर्ग पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा संबंधित को पुन: कचरा न फैलाने की चेतावनी दी गई। कार्यवाही के दौरान वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्री धर्मेन्द्र धौलपुरिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।