ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा ग्वालियर शहर को साफ व स्वच्छ शहर बनाने तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अब्बल आने के लिए विभिन्न स्तर पर साफ सफाई अभियान व स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत क्षेत्र में नागरिकों को बार-बार समझाने के बाद भी गदंगी फैलाने वाले नागरिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जो लोग अभी भी खुले में शौंच करते हुए पाये जाते हैं उन पर तत्काल जुर्माना लगाया जा रहा है। वार्ड 52 में गुडा गुडी का नाका स्थित देशी शराब की दुकान पर गंदगी फैलाने पर 3000 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
निगमायुक्त संदीप माकिन के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड मे गंदगी फेलाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बुधवार को क्षेत्र क्रमांक 19 में रायसिंह का बाग में कौशल किशोर एवं दिलशाद पुत्र इमाम खां के यहां मच्छर का लार्वा पाये जाने पर 100 रूपये का जुर्माना एवं रूप सिंह पुत्र लीला के यहां लार्वा मिलने पर 500 रूपये का जुर्माना, दीनदयाल नगर में यूएस दौहरे के यहां लार्वा पाये जाने पर 500 रूपये का जुर्माना, वहीं खुले में शौंच करने पर वार्ड 52 गुडा कलारी के पास श्रीमती रामकली पर 100 रूपये का जुर्माना, वार्ड 1 ग्राम पारसेन में वीरू पर 100 रूपये का जुर्माना, पूरन लाल उचाडिया पर 100 रूपये का जुर्माना, भूरे बाबा की बस्ती नहर किनारे राम कुमार कुशवाह पर 100 रूपये का जुर्माना एवं श्री प्रमोद, श्री गन्नी, दिलीप कुमार, नंदू प्रजापति, महेश बघेल गिरवाई हारकोटा, अनुराग शर्मा रतवई पर खुले में पेशाव करने पर 100-100 रूपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके साथ ही वार्ड 12 में कचरा डालने पर जुर्माना लगाया गया व अन्य क्षेत्रों में भी गंदगी फेलाने पर अनेक नागरिकों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित अन्य क्षेत्रों के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।