सरकारी जमीन का सौदा करने वाले ठग को पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर। फर्जी दस्तावेजों से सरकारी जमीन का सौदा करने वाले ठग को मुरार पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए ठग ने होटल कारोबारी को पंद्रह लाख रुपए का चूना लगाया था। पकड़े गए आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में उसकी पत्नी भी आरोपी है, वह अभी फरार है। मुरार थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि हरिओम कालोनी निवासी वेद प्रकाश मुखरईया होटल कारोबारी है और पांच साल पूर्व उन्होंने कुलदीप त्रिपाठी से एक प्लॉट का सौदा पंद्रह लाख रुपए में किया था। इसके बाद जब उन्होंने वहां पर निर्माण कराया तो पता चला कि बेची गई जमीन में सरकारी जमीन शामिल है। इसी बीच पता चला कि यह जमीन कुलदीप के पिता के नाम पर है और कुलदीप ने इसकी फर्जी वसीयत पत्नी मीना के नाम कराकर बेची है। इसका पता चलते ही उन्होंने आरोपी की शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।