ग्वालियर। सोमवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री को ठंड लगने से वह बेहोश हो गया। यात्री को बेहोश देख आसपास खड़े यात्रियों ने मामले की जानकारी डिप्टी एसएस व आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने तत्काल यात्री को उपचार के लिए 108 की मदद से जेएएच के मेडिसिन वार्ड के आईसाीयू में भर्ती कराया। यात्री क ौन है और कहां का रहने वाला है इस बारे में जानकारी जुटाने के लिए आरपीएफ उसके होश में आने का इंतजार कर रही है।
सोमवार की सुबह लगभाग तीस वर्षीय यात्री शहर से बाहर जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सर्दी लगने से उसकी तबियत बिगड़ी और कुछ ही देर बाद वह बेहोश हो गया। युवक को फु टओवर ब्रिज के पास बेहोशी की हालत में देख आसपास खड़े अन्य यात्रियों ने तत्काल युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना डिप्टी एसएस व आरपीएफ को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहु़ंचे आरपीएफ आरक्षक आरएस मीणा यात्री की हालत बिगड़ती देख तत्काल उपचार के लिए 108 की मदद से जेएएच लेकर पहुंचे। बेहोश यात्री को जेएएच के आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई है।
अस्पताल लेकर पहुंचे आरपीएफ आरक्षक मीणा ने बताया कि युवक के पास से कोई सामान व टिकट नहीं मिला है। युवक कहां जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचा था और कहां का रहने वाला है इस बात की जानकारी उसके होश में आने के बाद ही पता लग सकेगी। आरपीएफ युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है।