Contact Information

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने लगाये डिवाइडर, जाम बढ़ा

ग्वालियर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधिकारी हर रोज नया प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शहरवासियों को लगने वाले जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। पुलिस अफसरों ने रॉग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर नियंत्रण करने के लिए कई स्थानों पर डिवाइडर लगाए और चालानी कार्रवाई भी की, लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली। हालत यह है कि पुलिस ने व्यवस्थाएं सुधारने के लिए जहां-जहां डिवाइडर लगाए हैं वहां जाम लगने के कारण लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। ऊंट पुल के पास डिवाइडर लगाए गए जिससे हर रोज जाम की स्थिति बन रही है। पुलिस ने शिन्दे की छावनी से नदी गेट की ओर आने वाले वाहनों को रोकने के लिए बेरीकेट्स आधी रात में लगाए, जिससे रॉग साइड जाने वालों पर अंकुश लग सके और जाम की स्थिति न बनें लेकिन हालात इसके विपरीत हुए। बुधवार को शिन्दे की छावनी से लेकर शान शौकत तक वाहनों की लंबी कतारें जाम लगने के कारण लगी हुई हैं। ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि शहर में जाम की स्थिति न बनें इसके लिए नगर निगम से सहयोग मांगा जा रहा है। वाहन चालकों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और रॉग साइड चलने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। यही हाल फालका बाजार में है। वैसे तो इस मार्ग को वन-वे घोषित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी कई वाहन चालक भैंस मंडी से वाहनों को निकालकर राममंदिर की ओर जाते हैं जिससे जाम लग जाता है। यहां संचालित हो रहे स्कूलों की जब छुट्टी होती है तो हालात और बिगड़ जाते हैं। स्कूली बच्चों से भरे ऑटो और मारुति वैन भी रॉग साइड चलने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं।