ग्वालियर। पम्पलेट छपवाने आए युवक से दो बदमाशों का विवाद हो गया और बदमाशों ने मारपीट कर चाकू मार दिया। चाकू लगने से युवक घायल हो गया और मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया। घायल को भर्ती कराने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
गायत्री विहार निवासी शैलेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश शुक्ला पेशे से ट्रेवल्स संचालक है और सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन मनीष भदौरिया के साथ करते हैं। वे अपने साथी मनीष भदौरिया के साथ ज्योति फ्लेक्स नामक प्रिंटिंग प्रेस पर सिक्योरिटी एजेंसी के पम्पलेट छपवाने के लिए गए थे। यहां पर पम्पलेट छप रहे थे कि तभी दो बदमाश विशंबर व उमेश वहां पर पहुंचे और पम्पलेट छापने से इनकार किया। जब शैलेन्द्र ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी मारपीट कर दी। जब उन्हें बचाने के लिए मनीष पहुंचा तो उसकी मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को उपचार के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है।