सिंधिया के साथ सीएम करें मेले का शुभारंभ :पुनियानी

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला संघ ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सलाहकार आर के मिगलानी को ज्ञापन सौंपकर का मांग की है कि मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराया जाए। संघ ने पिछले दिनों ग्वालियर आए सीएम के सलाहाकार  मिगलानी को एयरपोर्ट पर ज्ञापन सौंपा था। 
व्यापार मेला संघ के प्रवक्ता अनिल पुनियानी और अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बताया कि इसके साथ ही वाहनों के पंजीयन और सेल्स टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने की भी मांग की गई है और मेले के शताब्दी वर्ष के दौरान जारी डाक टिकट पर स्व. माधवराव सिंधिया का चित्र अंकित कराने, दुकानों का प्राधिकरण एवं व्यापारी संघ से संयुक्त रूप से परीक्षण कराने के बाद ही आवंटन कराने जैसी 7 बुनियादी मांग शामिल है। मिगलानी ने भी सीएम से चर्चा कर इस पर शीघ्र कार्यवाही कराने का भरोसा व्यापारी संघ को दिया है।