ग्वालियर। परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक के सूने घर के ताले चटकाकर नगदी व सोने के जेवर पार कर ले गए। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के द्वारिका मेंसन की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
सिरोल थाना क्षेत्र के द्वारिका मेंसन निवासी प्रसांत गुर्जर पुत्र जगदीश गुर्जर दो दिन पहले अपने परिवार के साथ मुरैना में रिश्तेदार के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और नगदी व जेवर सहित कीमती माल पार कर ले गए। वारदात का पता उस समय चला जब वे वापस आए तो ताले चटके हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
एक लाख का माल ले गए चोर
ग्वालियर थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी निवासी शीतल राय पुत्र नारायण राय प्रायवेट जॉब करते है। बीते रोज वे किसी काम से झांसी गए थे और घर पर ताले डाल गए थे। इसी बीच चोरों ने ताले चटका कर पंद्रह हजार रुपए सहित सोने व चांदी के कीमती करीब एक लाख रुपए के जेवर पार कर ले गए। वारदात का पता शाम को चला जब वे वापस आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।