सूने घर से जेवर और सामान समेट ले गए चोर

ग्वालियर। बेटी से मिलने महाराष्ट्र गई रिटायर्ड अफसर के घर के ताले चटकाकर चोरों ने सोने व चांदी के जेवर सहित कीमती माल पार ले गए। वारदात के बाद चोर घर में जगह-जगह गंदगी भी कर गए। वारदात बहोड़ीापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर बी ब्लॉक की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। 
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक आनंद नगर निवासी उषा खानविलकर रिटायर्ड अफसर हैं और वे कुछ समय पूर्व ही पिछोर कन्या हॉस्टल से अधीक्षिका के पद से सेवानिवृति हुई हैं। उनके एक बेटा यशपाल और बेटी सोनिया है। बेटा बैतूल में शासकीय जॉब में और बेटी का विवाह महाराष्ट्र में किया है। दो दिन पहले वे बेटी से मिलने के लिए महाराष्ट्र गई थीं और घर की देखभाल की जिमेदारी पड़ोसी अशोक अग्रवाल को दे गई थी। चोरों ने उनके घर के ताले चटकाकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवर के साथ ही एलईडी व अन्य सामान पार कर ले गए। वारदात के बाद चोर दरवाजों पर गंदगी भी कर गए। वारदात का पता सुबह चला जब अशोक कुमार ने ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुमची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं थाटीपुर थाना क्षेत्र के नदी पार टाल निवासी जगदीश पुत्र रामचरण वर्मा टेंट हाउस संचालक है और दो दिन पहले उनकी साइड तृप्ती नगर में बाबू लाल के यहां पर लगी हुई थी। रात करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात चोर शादी समारोह से उनका मोबाइल, नगदी तथा एक दुल्हन को दहेज में देने के लिए रखी एलईडी पार कर ले गया। वारदात का पता सुबह चला। वारदात का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों में जांच की तो पता चला कि वारदात को अंजाम काले बाल्मीकि ने दिया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ठेकेदार के घर से जेवर
मुरार थाना क्षेत्र के खुरैरी निवासी राय पुत्र  खुमान सिंह ठेकेदार है और बिल्डिंग में कलर करने के ठेके लेता है। अभी वह पत्नी व बच्चों  के साथ इंदरगढ़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे और ताले डाल गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी का ताला चटकाकर उसमें रखे 24 हजार रुपए नगदी के साथ ही जेवर पार कर ले गए। वारदात का पता सुबह चला जब वे वापस आए तो ताले टूटे थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।