ग्वालियर। सहारा अस्पताल की तुड़ाई के बाद रविवार को सिटीसेंटर स्थित महलगांव में डॉ. भल्ला का सोफिया कॉलेज की तुड़ाई नगरनिगम के मदालखत दस्ता ने शुरू कर दी गयी है। यह नजारा था भारी पुलिस बल के बीच मदालखत कर्मचारी हथोड़े से चौथी मंजिल के कांच की तुड़ाई शुरू कर दी है। मौके पर जिला प्रशासन की ओर से एडीएम टीएन सिंह, एसडीएम अनिल बनवारिया, तहसीलदार शिवानी पांडे आदि आरआई और पटवारियों के मौजूद थे।
एडीएम टीएन सिंह ने मौके पर बताया कि चौथी और पांचवीं मंजिल का निर्माण बिना परमिशन के साथ बनाया है। इसलिये इसकी तुड़ाई की जा रही है। तुड़ाई के दौरान सोफिया कॉलेज के स्टाफ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सामान निकालने का आग्रह किया, जिसे अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया। सोफिया कालेज के स्टाफ द्वारा सामान निकालने के बाद मदालखत दस्ता के प्रभारी सत्यपाल सिंह चौहान, महेन्द्र शर्मा की टीम ने मौके पर तुड़ाई आरंभ की और अवैध बनी चौथी व पांचवी मंजिल को ढहाया।