ग्वालियर। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि जनता ने मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है। मैं सदैव निस्वार्थ भाव से जनता के कार्य में सहयोग बनूँगा। पीडि़त मानवता की सेवा में आपका यह सेवक आपके साथ सदैव खड़ा रहेगा। खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को इंटक मैदान में अपने पिता स्व. हाकिम सिंह तोमर की पुण्यस्मृति में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में श्रीश्री 108 दंदरौआ रामदास महाराज, संत कृपाल सिंह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की माताश्री श्रीमती सुधा तोमर, मध्यप्रदेश अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, रामबरन सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, अशोक प्रेमी, मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल सहित देश भर के प्रसिद्ध चिकित्सक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पूज्य पिताजी की याद में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इंटक मैदान में किया जा रहा है। इस शिविर में पधारे सभी चिकित्सकों का मैं और मेरा परिवार आभारी है। क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पधारे सभी लोगों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को दवा की आवश्यकता होगी और शिविर में दवा उपलब्ध न होने पर बाजार से क्रय कर दवा उपलब्ध कराई जायेगी। यह शिविर रविवार और सोमवार को रहेगा।
तोमर ने यह भी कहा कि शिविर में अगर किसी व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा की आवश्यकता होगी तो उसकी व्यवस्थायें भी की जायेंगीं। शिविर में प्रथम दिवस लगभग 5 हजार लोगों का पंजीयन किया गया है। पंजीयन किए गए सभी लोगों का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण एवं उपचार किया जायेगा।
कार्यक्रम में दंदरौआ रामदास महाराज ने कहा कि पीडि़त की सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है। पीडि़त की सेवा ही भगवान की सच्ची आराधना है। प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा अपने पिता की पुण्य स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का जो आयोजन किया गया है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है। अपने माता-पिता के बताए मार्ग पर चलकर समाज के हित में कार्य करने वाले लोगों को समाज लम्बे समय तक याद करता है। इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए।
शिविर में संत कृपाल सिंह ने भी कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से परेशान लोगों की सेवा का जो कार्य किया जा रहा है, उसकी सराहना की जाना चाहिए। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक शिविर में उपस्थित होकर नि:शुल्क लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार करने का जो कार्य कर रहे हैं, इसके लिए उनको बधाई। शिविर में पधारे सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले, इसकी मैं कामना करता हूँ।
शिविर में यह चिकित्सक थे उपस्थित
डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. नीलिमा सिंह, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. विजय गर्ग, डॉ. आनंद शर्मा, डॉ. विवेक कनकने, डॉ. पुनीत रस्तोगी, डॉ. दिव्या सिंह, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. रोथागपुई सेलो, डॉ. देवेश चांदिल, डॉ. विकास सिंघल, डॉ. अनुराग गर्ग, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. कनिष्ठ गुरू, डॉ. ध्रुव माथुर, डॉ. रवि अम्बे, डॉ. सांदिक बंसल, डॉ. अमित जैन, डॉ. ऋतु निगम, डॉ. जमाल यूसुफ दिल्ली, डॉ. दिनेश भूरानी दिल्ली, डॉ. उल्लास बत्रा, डॉ. फरहान नईम, डॉ. संतोष त्रिपाठी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अनुपम ठाकुर, डॉ. प्रवीण झा, डॉ. उज्ज्वल शर्मा, डॉ. रूस्तम कौरव, डॉ. जैसवाल, डॉ. भरत, डॉ. अशोक राजौरिया, डॉ. व्ही एस जायसवाल, डॉ. अनिल पाठक, डॉ. गायत्री नागौरी, डॉ. कल्पना पाठक, डॉ. के के गोयल, डॉ. आर के शुक्ला, डॉ. आर के पिप्पल तथा डॉ. रेनू यादव ।
रक्तदान शिविर भी
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर स्थल पर रक्तदान के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में क्षेत्र के उत्साही युवाओं ने रक्तदान भी किया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रक्तदान करने वाले उत्साही युवकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दो दिवस तक शिविर स्थल पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है। जो लोग भी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं वे रक्तदान कर सकते हैं।