स्वच्छता और स्वास्थ्य का घनिष्ठ संबंध: नीलम 

ग्वालियर। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ  इंडिया की ग्वालियर शाखा द्वारा मालनपुर आंगनवाड़ी केंद्र पर एक दिवसीय स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम ग्रेशम इंडस्ट्री विक्रम बूलन मालनपुर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ ए.के. दीक्षित उपस्थित थे उन्होंने मिशन इंद्रधनुष एवं टीकाकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं आशा ऊषा कार्यकर्ताओं के कार्र्यों की बैठक लेकर समीक्षा की गई। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में ग्रेशम इंडस्ट्री विक्रम बूलन के सियोरिटी हेड एवं एडमिन विजयन रमेश उपस्थित थे
उन्होंने अपने उद्बबोधन में सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक महिलाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संस्था की शाखा प्रबंधक श्रीमती नीलम दीक्षित ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य से घनिष्ठ संबंध हैं। स्वास्थ्य को नष्ट करने के जितने भी कारण हैं उन में गंदगी प्रमुख है बीमारियां गंदगी में ही पलती है जहां कूड़े करकट के ढेर जमा रहते हैं वहीं से बीमारियों का जन्म होता है। उन्होंने महिलाओं को एक उदाहरण देकर समझाएं की गंदगी एक चोर की तरह होती है जो कि धीरे से घर में पैर पसारती है इस तरह के उन्होंने कई छोटे-छोटे मोटिवेशनल उदाहरण महिलाओं को दिए जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ और महिलाएं जागरूक हुई।



संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी पंकज अग्रवाल ने पैरामेडिकल स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र की अपार 
संभावनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और मेडिकल के क्षेत्र में आने वाली छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम श्रीमती मीरा बिरला, डल्यूएचओ राघवेंद्र सिंह चौहान, एम पी रघुवंशी, श्रीमती नारायणी देवी, आशा उषा कार्यकर्ताओं श्रीमती नारायणी देवी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा मिश्रा, श्रीमती गीता सूर्यवंशी, का मुख्य योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में संस्था की कार्यकर्ता श्रीमती गीता सूर्यवंशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा है कि हमें इस जागरूकता की शुरुआत अपने घर से करनी चाहिए और कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के माध्यम से करीब 102 लोगों को जागरूक किया गया।