स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम चलाया

ग्वालियर। वीरांगना महिला मंडल व ज्योति भावना महिला स्वास्थ्य कल्याण समिति और सत्यनारायण सेवा समिति ने ईको ग्रीन कंपनी के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें रैली
नुकड़ नाटक के माध्यम के लोगों को सूखा गीला कचरा अलग-अलग डालने को प्रेरित किया और गंदगी के नुकसान भी बताए लगभग 200 बच्चों को प्रेरित किया स्कूल में, कार्यक्रम में नगर निगम के कर्मचरियों ने भी सहभागिता की संस्था से महेंद्र शुक्ला, सुबोध तोमर, रविन्द्र परमार, उपस्थित रहे प्रीति झा और ज्योति भावना महिला स्वास्थ्य कल्याण समिति के सौजन्य से कार्यक्रम सपन्न हुआ।