ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर में नागरिकों की भूमिका को लेकर वार्ड-32 में रवि नगर स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर पर नगर निगम द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं एस.बी.एम. देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी ग्वालियर वासियों को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए और अधिक सजग होना होगा जिसके परिणामस्वरूप हमारा शहर पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहर में शीर्ष पर रहें।
उपायुक्त एवं एसबीएम देवेन्द्र चौहान द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से सूखा कचरा नीले डिब्बे में एवं गीला (किचन का कचरा) हरे डस्टबिन में डालें इसके साथ ही ईकोग्रीन ग्वालियर द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम द्वारा संचालित गाडिय़ों में अलग-अलग रेखांकित किये कंटेनर में देना होगा।
परिचर्चा में क्षेत्रवसियों से सफाई व्यवस्था को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई कि ईको ग्रीन गाड़ी के चालक प्रत्येक घर पर प्रर्याप्त समय के लिए नहीं रूकते। जिस कारण कचरा संग्रहण की व्यवस्था प्रभावित रहती है, ईको ग्रीन गाड़ी संचालक एवं कंपनी सुपरवाइजर का फोकस डोर टू डोर कचरा संग्रहण पर न होते हुए सिर्फ प्रतिदिन के तय राउंड के अनुसार पर्याप्त कचरा मिल सके इसलिए कचरा ठियों से कचरा उठाने में ध्यान अधिक रहता है, क्षेत्र में बस्ती वर प्राईवेट सफाई कर्मचारी कार्य करते हैं जिस कारण ईको ग्रीन गाडिय़ों में अन्य बहुमंजिला इमारतों एवं अनेक घरों से कचरा संग्रहण नहीं होता है। जिस कारण कचरा ठिया हर क्षेत्र में बना हुआ है, ईको ग्रीन गाडिय़ों का रूट वाइज समय तय नहीं होने के कारण कचरा संग्रहण व्यवस्था प्रभावित होती है। प्रत्येक गली में एवं प्रत्येक मकान से कचरा मिलें इस हेतु समय तय करना और डिस्प्ले करना भी अत्यंत आवश्यक कार्य है।, वार्ड में कार्यरत निगम कका हाथ गाड़ी पर चलने वाला कर्मचारी और घरों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी इस व्यवस्था में ढालना होगा तभी कचरा संग्रहण व्यवस्थित हो सकेगा।
इस परिचर्चा में सक्रिय सहभागिता वार्ड 32 पार्षद श्रीमती अनीता राजेंद्र शर्मा, परशुराम गुप्ता, राजेंद्र शर्मा एडवोकेट, हरीशंकर गुप्ता, केसी मिश्रा, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीराम गुप्ता, सीए रमाकांत गुप्ता, आचार्य शर्मा, अतुल गुप्ता, डॉ पीडी मित्तल, हितेश गोयल, महेश गुप्ता, अरूण वाजपेई एवं निगम परिवार से एएचओ अजय राठौड़, ईको ग्रीन जेडो राघवेन्द्र, ईको ग्रीन वार्ड सुपरवाइजर दिलीप गौतम आदि गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।