ग्वालियर। हाइवे पर ट्रक चालकों से मारपीट कर लूट करने वाले बदमाशों से गुरुवार को पुलिस का आमना-सामना हो गया। बदमाशों की घेरबांदी के लिये पुलिस ने सर्चिंग भी की, लेकिन वे चकमा देकर निकल गए। घटना मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाइवे की है। घटना का पता चलते ही अन्य थानों के पुलिस अफसर और जवान भी वहां पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया पीएसपी आरएन पचौरी ने बताया कि एक माह से रुक-रुककर ट्रक चालकों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में थाना प्रभारी मुरार अमित सिंह भदौरिया ने एक दर्जन जवानों को लगाया हुआ था। सुबह पुलिस सिविल ड्रेस में हाइवे पर निगरानी कर रही थी कि इसी बीच एक कंटेनर चालक जब अपना वाहन खड़ा कर टायलेट के लिए झाडिय़ों में गया, तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया। बदमाश सफल होते उससे पहले ही पुलिस जवानों न घेराबंदी कर थाना प्रभारी तथा अन्य बल को मदद के लिये बुलवाया। पुलिस की मौजूदगी देखते ही बदमाश अंदर की तरफ ही भाग गए।