ग्वालियर। सांक-बानमोर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। रेल कंपनी आरबीएन का कर्मचारी संजय शर्मा अप ट्रैक से गुजर रही आगरा-झांसी पैसेंजर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल रेल कर्मचारी संजय को 108 एबुंलेंस की मदद से उपचार के लिए जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने संजय की हालत चिंताजनक बताई है। हादसा बुधवार का है। धौलपुर से झांसी के बीच रेलवे द्वारा बिछाई जा रही तीसरी लाइन डालने का काम रेलवे द्वारा अधिकृत कंपनी आरबीएन द्वारा किया जा रहा है।
बुधवार को सांक स्टेशन के आउटर पर मजदूर काम कर रहे थे, इसी दौरान आगरा से झांसी जा ही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से संजय गंभीर रुप से घायल हो गया। गैंगमैन की सूचना पर सांक स्टेशन मास्टर ने अन्य यात्रियों की मदद से घायल को पैसेंजर में बैठाकर इलाज के लिए ग्वालियर रवाना कर दिया। ट्रेन के ग्वालियर पहुंचते ही कंट्रोल की सूचना पर अलर्ट डिप्टी एसएस ने एबुंलेंस की मदद से घायल को तत्काल जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। उक्त मामले की जानकारी जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में मौजूद आरपीएफ के आरक्षक लल्लू सिंह मीणा ने दी।