ग्वालियर। शहर की साफ सफाई व्यवस्था व सफाई मित्रों की उपस्थिति का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त स्वास्थ्य सत्यपाल ंिसह चैहान द्वारा नियमित रुप से निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग की जा रही है। जिसके तहत वार्ड 32 में निरीक्षण के दौरान अनेक सफाई मित्र सर्दी के कारण अलाव पर ताप रहे थे, उन्हें तत्काल अपना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त स्वास्थ्य सतपाल सिंह चैहान सोमवार को वार्ड क्रमांक 32 पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिसमें पाया कि सभी सफाई मित्र समूह बनाकर हाथ ताप रहे हैं। उपायुक्त को देख सफाई मित्रों मे भगदड मच गई और सभी अपने अपने कार्य स्थल पर भाग गये। सभी को ज्ञात है कि स्वच्छ सर्वेक्षण का समय होने से उपायुक्त स्वास्थ्य किसी भी वार्ड का निरिक्षण कर अनुपस्थित एवं काम ना करने वाले कर्मचारियो के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही कर रहे है। उसके पहले सुबह 7 बजे चैहान द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय13 का निरिक्षण किया गया। जिसमें वार्ड 58 के डब्लूएचओ एवं तीन सहायक अनुपस्थित पाये गए। श्री चैहान द्वारा डब्लूएचओ एवं तीन सहायकों का 7: 40 तक कार्यालय पर इन्तजार किया गया फिर भी अनुपस्थित रहने पर चारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त चैहान द्वारा सोमवार को अनेक वार्डों में सफाई मित्रों की उपस्थिति का परीक्षण किया गया जिसमें वार्ड 57 में 51 सफाई मित्रों मे से 2 अनुपस्थित, वार्ड 58 मे 69 सफाई मित्रों मे से 01 अनुपस्थित, वार्ड 59 में 25 सफाई मित्रों में से 01 अनुपस्थित एवं वार्ड 32 में 51 सफाई मित्रों में से 04 अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार कुल 196 सफाई मित्रों में से 08 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। जिनके आज दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए गए ।