वार्ड 14 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

ग्वालियर। वार्ड में रमटापुरा पांडेय की बगिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन क्षेत्र के नागरिकों एवं पार्षद श्री विनोद यादव द्वारा किया गया।    
वार्ड 14 में पार्षद विनोद यादव की मौलिक निधी 7 लाख रुपए की लागत से रमटा पुरा पांडेय की बगिया के सामने एक सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए आज वार्ड की जनता के साथ मिलकर भूमिपूजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से मुनेन्द्र सिंह भदौरिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री भदौरिया ने बताया कि वार्ड 14 में लगातार क्षेत्रीय पार्षद श्री यादव विकास के कार्य किये जा रहे है और वार्ड 14 में करीब 9 करोड़ के कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर विजय सिंह यादव, राकेश कुशवाहा, कल्याण सिंह यादव, महेश यादव, दीना कुशवाह, राकेश यादव, लक्ष्मण यादव, कालू यादव, लाला कुशवाह,  मातादीन कुशवाह,  रमेश शुक्ला, मुन्ना शर्मा सहित बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।