वार्ड 5 में सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन

ग्वालियर। वार्ड 5 स्थित अशोक ढावा के सामने वाली गली से सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन क्षेत्रीय पार्षद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया।
        क्षेत्र में वार्ड 5 की पार्षद कु. शिल्पा मेहरबान सिंह छारी की मौलिक निधि 10 लाख 50 हजार रुपए की लागत से मोतिझील अशोक ढाबा के सामने वाली गली में भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर पर मुख्य रुप में जीडीए के पूर्व संचालक आर के गुप्ता, पूर्व पार्षद मेहरबान ंिसह छारी सहित रमेश हिप्पी टेन्ट वाले, नरेश राय, मोहन माहौर,  भोलाराम, रिंकू कालखुर, दीपु यादव, लखन यादव, शेरो आदि बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।