वीरांगना झलकारी बाई कन्या विद्यालय में लगा प्रशिक्षण शिविर

ग्वालियर। मां अंबे महिला आत्मरक्षा अभियान संस्था के द्वारा वीरांगना झलकारी बाई शासकीय कन्या विद्यालय ग्वालियर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 8 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण मां अंबे महिला आत्मरक्षा अभियान के द्वारा आयोजित किया जा रहा था संस्था के संस्थापक सूरज सिंह राठौर ने बताया कि इस ट्रेनिंग से सभी छात्राओं के अंदर आत्मनिर्भर बनने की और उनके साथ गलत करने वालों के प्रति टारगेट क्लियर हो चुका है वह आने वाले दुश्मनों को धूल चटाने वाली है जिसमें महिला कोच सृष्टि भदौरिया, सुजाता नरवरिया, अनूप मिश्रा, सचिन राठौर ने छात्राओं को खुद की रक्षा करने के उपाय बताएं जिसमें हम 11 लाख 51000 हजार महिलाओं को नि:शुल्क सिखाने का टारगेट किया है और यह टारगेट ग्वालियर में ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में किया जाएगा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा था इसमें छात्राओं में बढ़-चढक़र अच्छे से प्रदर्शन करते हुए छात्राओं में अंजली शर्मा, निशा, सोनम सिंगर, प्रीति, हेमलता राजपूत, काजल राजपूत, शिवांगी राजपूत बढ़ चढक़र भाग लिया सभी मैं सभी छात्राओं की यह सोच है कि वह प्रियंका रेडी नहीं बनना चाहती है वह लक्ष्मीबाई, दुर्गावती बनना चाहती है इसलिए वह मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही है जिससे आने वाले समय में वह अपनी रक्षा कर सकें और गलत विचार रखने वाले लोगों को सबक सिखा सकें  इस कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया जाएगा जिसमें अच्छा कर रहे छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा और पुरस्कार वितरण किया जाएगा।