ग्वालियर। विजय नगर विकास समिति आमखो की वार्षिक सम्मेलन की बैठक सामुदायिक भवन विजय नगर आमखो में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता, जन उत्थान न्यास अध्यक्ष एवं पार्शद डॉ. सतीष सिंह सिकरवार मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता बाबूलाल भार्गव ने की एवं विषिश्ट अतिथि रूप में रविन्द्र सिंह भदौरिया मौजूद रहे। बैठक में विजय नगर विकास समिति के संरक्षक युदिष्ठर सिंह तोमर, अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौतम, सचिव डॉ. आजाद सिंह भदौरिया एवं कोशाध्यक्ष रामकृश्ण बौहरे मंचासीन रहे। वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सतीष सिंह सिकरवार का पुष्पहार एवं षॉल पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम कें मुख्य अतिथि डॉ. सिकरवार ने कहा कि यहां क्षेत्र मेरा घर है और यहां के क्षेत्रवासी मेरा परिवार है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि मैंने हमेशा कोशिष की है कि आप सभी क्षेत्रवासियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पडे और इस कोशिश में मैं सफल भी रहा हूॅ। डॉ. सिकरवार ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोताही नही बरती जायेगी, क्षेत्र में आगे जो भी विकास कार्य किये जायेगें वह अपसे विचार-विमर्श कर और आपकी आवश्यकता अनुसार किये जायेगें। स्वागत भाषण देते हुये विजय नगर विकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि डॉ. सतीष सिंह सिकरवार ने क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती है। सुरेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि आज यहा क्षेत्र शहर के विकसित क्षेत्रों में से है। इस क्षेत्र जो भी विकास कार्य हुये है और विकास कार्य किये जा रहे है उसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ डॉ. सतीष सिंह सिकरवार को जाता है। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस दिन से डॉ. सिकरवार इस क्षेत्र से पार्षद के रूप में निर्वाचित हुय है, उस दिन से आज तक कभी हमें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पडा है चाहे वह पानी, स्ट्रीट लाईट, सडक़ या अन्य कोई भी समस्या हो डॉ. सिकरवार ने क्षेत्र की हर तरह की समस्या का निराकरण तत्परता के साथ किया और इसके लिए मैं और यहां क्षेत्रवासी डॉ. सिकरवार को धन्यवाद ज्ञापित करते है।