ग्वालियर। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा गीता जयंती के पावन पर्व पर 8 दिसंबर को शौर्य दिवस के कार्यक्रम सभी प्रखण्डों में आयोजित किये गयें। मुख्य कार्यक्रम ढोली बुआ का पुल हनुमान मंदिर, लक्कड खाना हनुमान मंदिर, किलागेट हनुमान मंदिर पर रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा एवं मंदिर के पुजारी रामकुमार शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारत माता, भगवान श्रीकृष्ण, गीता भागवत के समक्ष दीपप्रज्वलित कर माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं मंदिर में 101 दीप जलाकर रोशनी की। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री पप्पू वर्मा ने कहा कि भारत की भूमि कई हजार सालो से जुझते हुये भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को स्वतंत्र कराने की विजय प्राप्त हुई है। सुप्रिम कोर्ट के फैसले से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के विवाद पर सुप्रिम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। सुप्रिम कोर्ट के फैसले के बाद में जिस तरह माहौल तनाव मुक्त सौहार्द व सदभाव पूर्ण रहा वैसे ही बना रहें। इसको लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने इस साल विवादित ढांचा विध्वंश की 28वीं बरसी पर शौर्य दिवस गीता जयंती पर मनाने का निर्णय लिया। इस मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ आरती पूजन करके सैकड़ो दीपक जलाकर खुशीया मनाई।