वृद्ध का शव पॉटरीज के पास मिला

ग्वालियर। सूटबूट में एक वृद्ध की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना कंपू थाना क्षेत्र के ग्वालियर पॉटरीज के पास बुधवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध की लाश को निगरानी में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है कि वह कहां का रहने वाला है, फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कंपू थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पॉटरीज के पास एक बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई है। लाश मिलने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला कि बुजुर्ग करीब साठ साल के है और उनकी शिनाख्ती के लिए तलाशी ली तो ऐसा कोई दस्तावेज या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज कर शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बुजुर्ग की उम्र करीब साठ साल के लगभग थी और उन्होंने नीला कोट, आसमानी पेंट के साथ ही आसमानी शर्ट और काले जूते पहने हुए थे। पुलिस ने हुलिया के आधार पर आस-पास के थानों को सूचना दे दी है।