यात्री का मोबाइल व दीवान का बैग चोरी

ग्वालियर। किसी मामले की तामील करने जा रहे पुलिस दीवान का बैग चोर उस समय मौका पाकर चोरी कर ले गए जब दीवान भोपाल जाने के लिये पलेटफार्म नंबर एक पर आ रही केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। वहीं ताज एक्सप्रेस से झांजी जा रहे बुजुर्ग का मोबाइल चोर कोच में चढ़ते समय चोरी कर ले गये। जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाकर शुरू कर दी दै। आदित्यपुरम निवासी नरेश सिंह पुत्र छोटो सिंह भदौरिया ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ हैं, वे किसी केस की तामीली के लिये भोपाल जाने स्टेशन पहुंचे और केरला एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान उनका काले रंग का बैग जिसमें रेल टिकट वारंट, मामले से संबधित फाइल व अन्य सामान पर चोर हाथ साफ कर गये। वहीं ताज एक्सप्रेस से झांसी जा रहे सत्तर वर्षीय बुजुर्ग नीलमणि पुत्र मांगीलाल शर्मा का पेंट की जेब में रखा मोबाइल कोच में चढ़ते समय पार कर ले गए।