युवक ने जहर गटका गंभीर हालत में कराया भर्ती, परिजनों ने लगाए आरोप

ग्वालियर। एक किसान की जहर गटकने से हालत बिगड़ी तो पुलिस की डायल 100 ने गंभीर हालत मेें भर्ती कराया है। घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाडिय़ा चौराहा स्थित पुलिस चौकी के पास सोमवार की है। घटना का पता चलते ही किसान के परिजन भी आ गए और एक युवक पर उसे जबरन लाने का और जहर देने का आरोप लगाया है। 
सोमवार की सुबह डायल 100 जनकगंज को एक युवक ने सूचना दी कि एक युवक जहर खाने के कारण सडक़ पर तड़प रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और सडक़ पर तड़प रहे युवक को जेएएच में भर्ती कराया। जहां पर उसकी गंभीर हालत देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पड़ताल में युवक की पहचान तिघरा थाना क्षेत्र के ओढ़पुरा निवासी रामनिवाास पुत्र देवी राम के रूप में हुई। 
घटना का पता चलते ही रामनिवास के परिजन भी मौके पर पहुंचे और गांव में ही रहने वाले रामनरेश गुर्जर पर आरोप लगाए कि उससे रामनिवास का पैसों के लेनदेन पर विवाद चल रहा था। रामनरेश के उस पर चालीस हजार रुपए थे, जिन पर ब्याज पर ब्याज लगाकर उसने सवा लाख रुपए कर दिए थे और आज सुबह उसे घर से उठा लाया था। उसने जहर गटका या उसे जहर दिया इसका उन्हें पता नहीं है।