ग्वालियर। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा, क्षत्रीय महासभा, करणी सेना व अन्य सवर्ण समाज की विभिन्न ईकाईयों द्वारा आरक्षण आर्थिक आधार पर व एससी-एसटी एक्ट को समाप्त अथवा संशोधन करने के लिये ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व उप-पुलिस अधीक्षक केडी सोनकिया के नेतृत्व में एसडीएम मुरार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल व प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महेश मुुद्गल, भागवताचार्य पं रामवरण शास्त्री, पं राकेश मोहन आचार्य, समाजसेवी पं कृष्णकान्त तिवारी, आकाश कौरव, गौरव योगी, सतेन्द्र भदौरिया, रामकुमार सिंह, श्याम सिंह, राजीव भदौरिया, राजा चैहान, अरविन्द शर्मा, देवेश शर्मा, अशोक शर्मा, मनमोहन शर्मा, धर्मेन्द्र गौर, नितिन शुभम भार्गव एवं अन्य लोग शामिल थे।