ग्वालियर। वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित सीनियर सिटीजन डे- केयर सेन्टर, नागदेवता मंदिर के पास, सी.पी.कॉलोनी, मुरार में स्व. रामसिंह धाकरे स्मृति में नि:शुल्क डेन्टल क्लीनिक का शुभारभ वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर एम.पी.सी.टी.डेन्टल कॉलेज के सचिव नरेन्द्र सिंह धाकरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में डॉ.वी.के. जैन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप डेन्टल कॉलेज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क ओ.पी.डी.प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक सीनियर सिटीजन डे- केयर सेन्टर,सी.पी.कॉलोनी में चलेगा। नवरत्न अतरोलिया एवं कमल अग्रवालने बताया कि आज इसका विधिवत शुभारभ पूजा एवं हवन के द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने क्लीनिक का उद्घघाटन फीता काटकर किया। यहां पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओ.पी.डी. नि:शुल्क रहेगी एवं इलाज के लिए 50 प्रतिशत किफायत पर महाराणा डेन्टल कॉलेज द्वारा इलाज किया जायेगा।
शुभारभ अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान की ओर से नवल किशोर शर्मा, भगवान दास शर्मा, कैलाश सरावगी, श्रीमती छाया अग्रवाल, डॉ.विजय श्रीवास्तव,कौशल बटोरिया, विनोद जैन, आशा श्रीवास्तव सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
श्री जैन ने कहा कि शीघ्र ही सीनियर सिटीजन डे-केयर सेन्टर को क्लब 60 के रूप में तैयार कराया जा रहा है जो कि गिर्राज बंसल और केतन बंसल के परिवार की ओर से हो रहा है। यहां दिनभर गतिविधियां संचालित होंगी। भारत विकास परिषद, तानसेन शाखा, द्वारा गरीब बस्ती में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।