क्रिकेट प्रीमियम लीग 2020 का एक दिवसिया मैंच का आयोजन आज

ग्वालियर। युवा सर्राफा संघ ग्वालियर का एक दिवसिय क्रिकेट प्रीमियम लीग 2020 आयोजन कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में 14 जनवरी मंगलवार को प्रात-8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। 
युवा सर्राफा के सचिव रवि जैन सर्राफ ने बताया कि क्रिकेट  का षुभारंभ मुख्य अतिथि ग्वालियर मेला प्रधिकरण एवं चेबर आफ कार्मस के अध्यक्ष  प्रशांत गंगवाल एवं विषिश्ट अतिथि के रूप में जीडीसीए के पूर्व मानसेवी सचिव रवि पाटनकर होगे। मैच शुभारंभ अतिथिओ द्वारा बैलून छोडकर एवं खिलाडिय़ों से परिचय के साथ शॉट लगाकर करेगे।
मीडिया प्रभारी सचिन जैन ने बताया कि युवा सर्राफा संघ की ओर से प्लेटिजम, डॉयमण्ड, गोल्ड एवं सिल्वर की अलग अलग चार टीम को 10-10 ओवर का 3 मैच उनके बीच क्रिकेट खिलाया जाएगा। सभी विजेता को पुरूस्कार मुख्य अतिथि के द्वार नगद ईनाम और ट्राफी के साथ हर खिलाडी को मेडल देकर सम्मान किया जाएगा।